मेरठ, सितम्बर 7 -- 1857 की क्रांति के महानायक बाबा नरपत सिंह की शहादत को अमरता दिलाने के लिए अब राजनीतिक स्तर पर भी पहल शुरू हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश के पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर ग्राम अकलपुरा को शहीद गांव का दर्जा दिलाने और गढ़ी स्थल पर शहीद स्मारक बनाने की मांग की। जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने ज्ञापन के माध्यम से पर्याटन मंत्री को बताया कि 11 मई 1857 को बाबा नरपत सिंह ने सरधना तहसील पर अंग्रेजों का झंडा उतार फेंका था और लगान देने से इंकार कर दिया था। 22 जुलाई 1857 को अकलपुरा (माजरा रार्धना) के गढ़ी नामक स्थल पर हुए भीषण संग्राम में उन्होंने अपने 40 साथियों संग वीरगति प्राप्त की थी। इस ऐतिहासिक घटना का जिक्र मेरठ गजेटियर जैसे सरकारी दस्तावेजों में भी है। मंत्री ने ज्ञापन को गंभीरता से लेत...