मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- कुढ़नी। अकराहा नदी में गुरुवार को डूबे मोतीपुर थाने के पानापुर निवासी राजू कुमार (25) का शुक्रवार को शव मिला। थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...