अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- n पुलिस अभिरक्षा में आए लोगों की भी नहीं हो सकी मेडिकल जांच n इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार अकराबाद, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अकराबाद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं। सोमवार को सीएचसी में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के चलते इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में केवल फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र शाक्य ही मौजूद मिले, जिनके भरोसे पूरा अस्पताल संचालित होता नजर आया। डॉक्टर न होने का असर इतना गंभीर रहा कि पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए लाए गए लोगों की भी जांच नहीं हो सकी। मजबूरन पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए। सीएचसी की अव्यवस्थाओं का खामियाजा कुछ दिन पहले एक परिवार को भुगतना प...