अलीगढ़, मई 4 -- अकराबाद, संवाददाता। बीती रात नेशनल हाइवे पर कोतवाली से 100 मीटर दूर एक होटल पर खड़े कंटेनर की टंकी का लॉक तोड़कर चोरों ने 60 लीटर डीलज पार कर दिया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बीरपाल पुत्र जयवीर निवासी गांव जुझारपुर ने बताया है कि वह अपने कंटेनर में मैसूर कर्नाटक से दो पहिया वाहनों को लादकर मेरठ जा रहा था। रास्ते में अकराबाद के निकट उसका घर पड़ता है। इसलिए उसने थाने के पास एक होटल पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। होटल स्वामी से गाड़ी की देखरेख के लिए कहा जिस पर होटल स्वामी ने कहा गाड़ी रखाने के 200 रुपए लगेंगे। जिस पर वह पैसे देने की हामी भर कर घर चला गया। सुबह जब वह वापस आया और गाड़ी को देखा तो डीजल टंकी का लॉक टूटा पड़ा था। होटल स्वामी को बताया तो उसने अनिभिज्ञता जताई। गाड़ी चालक की शिकायत पर पुलिस होटल स्वामी से पूछताछ कर रही है। इससे ...