अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अकराबाद। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की हकीकत अकराबाद ब्लॉक मुख्यालय पर ही उजागर हो रही है। जहां पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देने वाले अभियान की तस्वीरें दीवारों पर चमक रही हैं, वहीं ब्लॉक अकराबाद के सार्वजनिक शौचालय खुद गंदगी और बदहाली की मिसाल बने हुए हैं। ग्राम पंचायत भीमपुर में बना शौचालय तो पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है। वहीं, इस शौचालय की और भी बड़ी समस्या यह है कि इसे सार्वजनिक जगह की बजाय किसी निजी खेत में बनाया गया, जबकि इसे ग्राम पंचायत की भूमि पर ही बनाना था। लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए ये शौचालय अब केवल दिखावा बनकर रह गए हैं। कई शौचालयों की दीवारें टूटी हुई हैं, पानी की टंकियां सूखी हैं और नलों में महीनों से पानी नहीं आया। कुछ दिनों पहले सूबे के मुखिया ने अलीगढ़ दौरे के दौरान स्वच्छता पर विशे...