अलीगढ़, जुलाई 18 -- अकराबाद में शामिल किए गांव तो ईंट से ईंट बजेगी छर्रा, संवाददाता। छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के अन्तर्गत ग्राम गगीरी क्षेत्र के निवासियों ने विश्व बंधू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अंजली कुमारी ने कहा हम सभी को एकजुट होकर छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन में तन मन धन से समर्पित भाव से पूरी ताकत से आन्दोलन को सहयोग करना होगा छर्रा तहसील बनाने से टीकरी भोगीपुर, नेकराम नगला, बिलौना चितरासी, नौगवा, बूढ़ा गांव, जरैठ, जैसे दूरस्थ इलाकों की जनता को छर्रा तहसील बनाने से समय और धन दोनों की बचत होगी साथ ही विकास भी होगा कुमारी ज्योति ने कहा तहसील अतरौली के एक भी गांव को प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल नहीं किया जाय नहीं तो ईंट से ईंट बजा दी जायेग...