अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अकराबाद, संवाददाता। रविवार को ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने गांव जिरौली हीरासिंह में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण किया। इस मौके पर कौड़ियागंज-जिरौली मार्ग से कुवंर जितेंद्र पालसिंह की कोठी तक, गांव के मुख्य बाजार मार्ग और एक अन्य सड़क समेत तीन सड़कों का उद्घाटन किया गया। लोकार्पण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने बिना नाम लिए छर्रा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ जांच कराई गई, लेकिन इससे विकास कार्यों को रोकना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने कुवंर जितेंद्र प्रतापसिंह के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और सभी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...