अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अकराबाद, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने ट्रांसफार्मर व जनरेटर चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी से संबंधित सामान, नकदी, हथियार व वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रोहताश, राहुल, धीरज उर्फ संदीप, सीरज एवं सुरेंद्र सागर उर्फ सुमन शामिल हैं, जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में वांछित थे। आरोपियों को सीहोर बंबे के पास विजयगढ़ मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान ट्रांसफार्मर की कॉयल, दो अल्टरनेटर, केबिल, औजार, पाँच चाकू, 29 हजार रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम, बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज...