अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अकराबाद, संवाददाता। लधौआ चीनी मिल के सामने सोमवार की शाम एक ट्रक चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। कंटेनर के चालक नरेन्द्र यादव (30) पुत्र जयसिंह निवासी नगला बली, थाना जैथरा, जिला एटा ने ट्रक खड़ा कर उसकी बॉडी में रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। ग्राम प्रधान मानवेन्द्र सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अकराबाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ट्रक मालिक ने मृतक की शिनाख्त अपने चालक नरेन्द्र यादव के रूप में की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस अलीगढ़ भेज दिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...