अलीगढ़, जुलाई 17 -- अकराबाद, संवाददाता। प्रधान संगठन अकराबाद के बाद अब अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम ने अकराबाद को तहसील का दर्जा दिलाने और जिले की छठवीं तहसील के रूप में इसके विकास को लेकर एक भव्य जनसभा की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक जनसभा 18 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, अकराबाद में आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग भाग लेने की उम्मीद है। इस पहल से न केवल अकराबाद बल्कि आसपास के क्षेत्र, कोड़ियागंज, पिलखना एवं विजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों को भी व्यापक प्रशासनिक और सामाजिक लाभ की उम्मीद जगी है। अकराबाद का इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है और यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है। ब्रिटिश काल के दौरान अकराबाद पहले तहसील मुख्यालय के रूप में स्थापित था, जो इसकी प्रशासनिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है...