अलीगढ़, जून 29 -- अकराबाद को जिले की छठवीं तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने डीएम से मांगा प्रस्ताव काफी समय से अकराबाद को तहसील बनाए जाने की चल रही मांग अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अकराबाद को जिले छठवीं तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने इस संबंध में डीएम से प्रस्ताव मांगा है। इसमें तहसील गठन के मानक व नियमों पर भी रिपोर्ट तलब की है। पिछले काफी समय से अकराबाद को तहसील बनाए जाने की मांग चली आ रही है। अलीगढ़ में कुल 852 ग्राम पंचायत, एक नगर निगम, दो नगर पालिका व 15 नगर पंचायत हैं। यह सभी पांच तहसीलों में बंटे हुए हैं। इसमें कोल, खैर, गभाना, इगलास व अतरौली शामिल हैं। जिले में सबसे ज्यादा कोल तहसील पर भार है। कोल तहसील से 393 गांव, नगर निगम व सात नगर पंचायतें आती हैं। इस तर...