अलीगढ़, जुलाई 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अकराबाद में तहसील बनाए जाने के मानक पूरे नहीं किए जाने की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर तहसील बनने की आस जागी है। छर्रा विधायक व स्थानीय लोगों की मांग पर आयुक्त राजस्व परिषद ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के प्रभारी अधिकारी राज कुमार द्विवेदी की ओर से अलीगढ़ प्रशासन से अकराबाद को नई तहसील बनाए जाने के संबंध में आख्य मांगी है। पत्र में लिखा गया है कि छर्रा विधायक ठा.रविन्द्र पाल सिंह व स्थानीय संजीव सिंह व अन्य लोगों के द्वारा अकराबाद को छठवीं नईं तहसील सृजित कराने की मांग की है। इस प्रकरण में डीएम से तहसील सृजन सम्बन्धी निर्धारित मानकों के अनुरूप आख्या परिषद ने मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...