अंबेडकर नगर, जून 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनने से वैश्विक पटल पर उभरे अयोध्या धाम का अपेक्षा से अधिक विकास हो रहा है। इसका लाभ स्थानीय जिले को भी मिल रहा है। लाभ ठीक वैसे मिल रहा है जैसे अब अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय अकबरपुर के रेलवे स्टेशन को पहली नमो भारत रैपिड रेल का लाभ मिलने जा रहा है। बिहार प्रांत के गया धाम से काशी धाम होकर अयोध्या धाम तक नई ट्रेन चलेगी। नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन और टाइम टेबल का निर्धारण हो गया है। गया से सुबह पांच बजे चलकर ट्रेन छह घंटे में पूर्वाह्न 11 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या धाम से शाम पांच बजे चलकर रात में 11 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच होंगे। रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या गया नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन का शुभार...