संभल, फरवरी 22 -- गुन्नौर विकासखंड के अंतर्गत अकबरपुर एवं सैमला गुन्नौर, मखदुमपुर को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिनमें घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा हो जाता है। इससे सड़क पर कीचड़ फैल गया है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में मंदिर पर पूजा अर्चना करने जाने वाले श्रद्धालुओं को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। गुन्नौर से अकबपुर, सैमला गुन्नौर व मखदुमपुर को जोड़ने वाला मार्ग जर्जर हो गया और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़क पर आए दिन बाइक सवार फिसलकर घायल हो रहे हैं। राहगीरों के लिए इस सड़क से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया। बारिश के द...