एटा, नवम्बर 2 -- एटा/सराय अगहत। ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के गांव अकबरपुर लाल सहाय में डेंगू और बुखार रोगियों की तादात कम होने का नाम नहीं ले रही है। डेढ़ दर्जन के करीब संभावित डेंगू पॉजिटिव प्लेटलेटस गिरने के कारण फर्रुखाबाद, मैनपुरी और आगरा के प्राइवेट हॉस्पीटल में उपचार ले रहे हैं। रविवार को गांव में एक सात वर्षीय बालिका की हालत गंभीर होने पर परिजन मैनपुरी ले जाने की कह रहे है। उससे लगता है कि गांव में बीमारी की चपेट में आये लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ग्राम प्रधान अभिनेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव में अभी भी दो सौ से अधिक लोग बुखार, डेंगू से पीड़ित हैं। संभावित डेंगू रोगियों की प्लेटलेटस गिरने से हालत गंभीर होने पर परिवारीजन उपचार के लिए फर्रुखाबाद, मैनपुरी और आगरा के प्राइवेट हॉस्पीटल में उपचार करा रहे ...