कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कस्बे में ओवरब्रिज क़े पास रहने वाले एक सराफा कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने सोने चांदी के आभूषण वा नगदी पार कर दी। वारदात की सूचना पर अकबरपुर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध चोरों की तलाश में छापेमारी शुरू की है। अकबरपुरकस्बे में ओवरब्रिज क़े पास रहने वाले कमल गुप्ता सराफा का कारोबार किए हैं। सोमवार को वह परिवार क़े साथ महा कुंभ में स्नान करने प्रयाग गए थे। सूना घर देख चोरों ने घर में घुसकर कमरों में रखे सोने चांदी क़े आभूषण व नगदी चोरी कर ली। प्रयाग से वापस आने पर हुईं जानकारी पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी हरकत कैद मिली। परिजनों से पूछताछ व छानब...