सीतापुर, दिसम्बर 13 -- अकबरपुर, संवाददाता। लहरपुर तहसील के अकबरपुर गांव स्थित तालाब पर अवैध कब्जा कर बनाई गई व्यावसायिक दुकानों को तहसील की राजस्व की टीम ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आंकी गई है। तहसील लहरपुर के ग्राम अकबरपुर में भूमि तालाब के रूप में अभिलेखों में दर्ज है। जिस पर गांव के राम नारायण, मनोकामिनी और उमेश पुत्र सोबरन लाल ने दुकान बनाकर व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे थे। जिसे शुक्रवार को तहसील की राजस्व टीम के साथ तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने कानूनगो गोपालजी शुक्ला, लेखपाल शिष्य कुमार, अनुराग यादव आदि के साथ अवैध कब्जा कर बनाई गई पांच दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध लगातार बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। आगे भी अभियान चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...