नवादा, अगस्त 17 -- नवादा, नगर संवाददाता अकबरपुर बाजार में शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से 70 वर्षीय सरजू चौधरी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सरजू चौधरी अपने घर के पास बाजार में थे। गाड़ी के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हुए बुजुर्ग को स्थानीय लोगों और परिवार की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटों के कारण सरजू चौधरी की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना प्रभारी संजीत राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी संजीत राम ने बत...