कानपुर, फरवरी 3 -- कानपुर देहात, संवाददाता। दौसा राजस्थान से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क़े बारा जोड़ क़े पास हाई-वे किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में चालक सहित कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद वृद्ध दंपति को मृत घोषित कर दिया । बीरौंदा थाना महुआ, दौसा राजस्थान निवासी ब्रजेन्द्र अपने सत्तर साल क़े पिता करोड़ीलाल, मां पैसठ साल की मां मटरी देवी, पत्नी गुड्डी देवी व भाई संतराम क़े साथ कार से कुंभ स्नान क़े लिए प्रयाग जा रहे थे । उनकी कार को वहीं रहने वाला जगमोहन पुत्र घनश्याम चला रहा था। रात करीब ढाई बजे अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क़े बारा जोड़ क़े पास उनकी कार इटावा- कान...