दरभंगा, जुलाई 6 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में शनिवार को मोहर्रम को लेकर निकले मिलान जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच भिड़न्त हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से गम्भीर रूप से जख्मी 23 वर्षीय मो. मिस्टर एवं 25 वर्षीय मो. बशीर को चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। 55 वर्षीय मो. नियामत अली, 21 वर्षीय मो. निजाम, 22 वर्षीय मो. इस्तिखार, 21 वर्षीय मो. मुजाहिद, 31 वर्षीय मो. तनवीर, 25 वर्षीय मो. इश्तियाक, 31 वर्षीय मो. जफर एवं 26 वर्षीय असदुल्लाह का इलाज अस्पताल में किया गया। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि मो. इश्तिहार नुमाइशी खेल के दौरान एक-दूसरे पर वार करने लगा। इसका...