पूर्णिया, जनवरी 22 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात प्रतिमा के गले से चांदी के हार की चोरी कर ली गई। जिससे पूरे इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है। नव दुर्गा समिति अकबरपुर के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन संध्या आरती के बाद गेट में ताला लगा दिया जाता है, जिसकी चाबी बाजार निवासी दीपक भगत के पास रहती है। हालांकि मंगलवार की रात भूलवश मंदिर का मुख्य गेट बंद नहीं किया जा सका, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। बुधवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी फेकन ठाकुर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देवी प्रतिमा के गले से चांदी का हार गायब देखा। मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे औ...