बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव अकबरपुर कैंटीन के बाहर दो पक्षों में चाकू, कांच की बोतलें और लाठी-डंडे चले। हमले में दो भाईयों समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में गांव दरियापुर निवासी पीड़िता नूरीन बहार पत्नी मोहम्मद शाहनवाज ने तहरीर देकर बताया कि करीब चार माह पहले उसके बच्चों का गांव कमालपुर के शीजान से झगड़ा हो गया था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। 5 नवंबर की रात को उसके पुत्र शायान(22वर्ष) और जीशान(17वर्ष) अकबरपुर कैंटीन पर बैठे हुए थे। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी फैसल, शीजान, जीशान एवं दो अज्ञात युवकों ने वहां पहुंचकर रंजिश के चलते पीड़िता के दोनों पुत्रों पर चाकू एवं कांच की बोतल तोड़कर हमला कर दिया। हमले में दोनों पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। कुछ लोगों ...