फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- जसराना ब्लाक क्षेत्र के गांव अकबरपुर कुतकपुर में संचालित गोशाला में बीमारी के चलते रविवार को चार गोवंश की मौत हो गई। वहीं कुछ गोवंशों को गोशाला के पीछे फेंक दिया जिनकी दुर्दशा होती रही। जसराना ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकबरपुर कुतकपुर के मजरा नगला मेंहदी पर गोवंश को रखने के लिए गोशाला बनी है। गोशाला में रहने वाले गोवंश की हालत बद से बदतर हो गई है। ग्रामीणों की मानें तो गोवंश की मौत होने के बाद मौजूद कर्मचारी बिना किसी कार्रवाई के उन्हें दफना देते हैं। आएदिन गोवंशो की मौत होती रहती है। रविवार को चार गोवंशों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे प्रधान की मौजूदगी में कर्मचारियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही गोवंश को जेसीबी से दफना दिया। ग्राम प्रधान राम प्रकाश झा ने बताया कि मृत चारों गोवंशों को जेसीबी की मदद से दफना दिया है।...