उरई, नवम्बर 18 -- आटा। अकबरपुर इटौरा में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद बदहाल होती जा रही है। हेल्थ सेंटर पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे हजारों ग्रामीण प्राथमिक चिकित्सा से वंचित हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई कदम न उठाए जाने से ग्रामीणों में गंभीर असंतोष है। बीमार होने पर उन्हें 2 से 5 किलोमीटर दूर निजी क्लीनिकों तक जाना पड़ता है। कदौरा ब्लॉक के अकबरपुर इटौरा स्थित हेल्थ सेंटर कभी लोगों के लिए बड़ा सहारा था, लेकिन पांच साल से बंद रहने से इसका ढांचा अब खंडहर में तब्दील होने लगा है। खिड़कियां टूटी हैं, मेज कुर्सी टूट गए हैं और पूरा भवन जर्जर होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है सरकारी सेंटर न चलने से उन्हें मामूली बुखार, चोट और बच्चों की बीमारियों जैसे मामलों में भी निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। क...