नवादा, जून 25 -- अकबरपुर, निज संवाददाता प्रखंड की शकरपुरा पंचायत के सवैया गोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हालत में है। आलम यह है कि यह भवन कभी धराशायी हो सकता है। बच्चे इसी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। उनकी जान जोखिम में रहती है। उनके अभिभावक किसी हादसे को लेकर सशंकित रहते हैं। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। कई जगह छत से प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है। दीवारों में दरारें आ गई हैं। भवन की इस हालत के चलते छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक भी सहमे हुए रहते हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय सवैया गोपालपुर में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 137 है और छह शिक्षक पदस्थापित हैं। दो कमरे में बच्चे व शिक्षक पठन-पाठन को मजबूर हैं। ग्रामीण बताते हैं कि स्कूल का भवन काफी पुराना है। इसकी मरम्मत पर कभी भी ध्यान नहीं ...