भागलपुर, जुलाई 20 -- अकबरनगर संवाददाता : नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड संख्या 4 में हालिया बारिश के चलते एक गली की पीसीसी सड़क धंस गई है। बारिश से ज़मीन की पकड़ कमजोर पड़ने के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बैठ गया, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। धंसाव के कारण गली में कीचड़ और पानी जमा हो गया है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की निगरानी में लापरवाही बरती गई, जिसका नतीजा अब सामने है। वहीं वार्ड पार्षद गणेश साह ने इसे प्राकृतिक कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मरम्मती कार्य शुरू कराया जाए और निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...