भागलपुर, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय कवि संगम की भागलपुर जिला इकाई की ओर से सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन और गोष्ठी का आयोजन 15 सितंबर सोमवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से डीएवी विद्यालय हरिनगर, अकबरनगर परिसर में संपन्न होगा। आयोजन की तैयारी जोरों पर है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जगदीश मित्तल और प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कवि सम्मेलन में कई नामचीन कविगण शिरकत करेंगे। यूको बैंक शाखा प्रबंधक आकाश कुमार और विद्यालय के शिक्षक बालकिशोर सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...