भागलपुर, दिसम्बर 6 -- अकबरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली पहली किस्त के बाद भी कई लाभुकों द्वारा निर्माण कार्य शुरू न करने पर प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को वार्ड आठ और 11 में कार्यपालक पदाधिकारी निशांत कुमार, आवास सहायक प्रीतम कुमार और प्रधान लिपिक जयहिंद ने टीम के साथ जायजा लिया। निरीक्षण में कई कमियां और लापरवाही सामने आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत 402 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गई, जिनमें से लगभग 271 लाभुकों को एक लाख रुपये और 131 लाभुकों को 40 या 60 हजार रुपये मिले थे। इसके बावजूद 110 लाभुकों ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, जिसके लिए अब नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यह भी पाया गया कि 22 लाभुकों के खाते में तकनीकी त्रुटि के कारण भेजी गई राशि वापस लौट गई, जिसे जल्द पुनः भे...