भागलपुर, अक्टूबर 14 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। थानाप्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि चुनाव से पहले 100 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, पहले से ही एक व्यक्ति पर सीसीए लगाया गया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने यह भी कहा कि जारी सूची में और नाम जुड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की है और कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...