भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कन्या मध्य विद्यालय, श्रीरामपुर अकबरनगर में छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट किट के रूप में स्कूल बैग का वितरण किया गया। बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता, नियमित उपस्थिति और पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा। मौके पर सभी शिक्षक अनुपम, शेखर और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...