भागलपुर, सितम्बर 6 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, कविता पाठ, गीत एवं नृत्य के माध्यम से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान को याद किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार एवं कार्ड भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...