भागलपुर, सितम्बर 2 -- अजगैवीनाथ धाम पूर्वी मंडल के अध्यक्ष पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में खेरैहिया दुर्गा मंदिर से शिव मंदिर चौक तक पैदल जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना इंडी गठबंधन की कुंठा और चरित्र का परिचायक है। प्रदर्शन में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सतीश कुमार कन्हैया झा, मंडल महामंत्री मनोरंजन मिश्रा, मंडल मंत्री लाला साह, आदेश राय, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा समेत अनेक भाजपा नेता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...