भागलपुर, जुलाई 17 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य ने इन दिनों तेजी पकड़ ली है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ गांव-गांव, मोहल्लों और घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। युवा, विशेष रूप से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके किशोर-युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। बीएलओ मतदाताओं से पहचान पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपडेट का कार्य कर रहे हैं। इस बार मृतक, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टियों को हटाने पर भी विशेष फोकस है। हालांकि बीएलओ को कागजात की कमी, लोगों की अनुपस्थिति और सही जानकारी नहीं देने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। फिर भी वे दिनभर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पंचा...