भागलपुर, जुलाई 30 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार हो रही कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी और उमस के बीच बिजली की आंख मिचौली ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है। मंगलवार की सुबह और शाम क्षेत्र के कई हिस्सों में घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों की नींद खराब हुई और व्यवसाय भी प्रभावित हुए। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश या हवा चलते ही बिजली कट जाती है और कई-कई घंटे तक बहाल नहीं होती। अकबरनगर, सिमराहा, आलमगीरपुर, इंग्लिश चिचरौंन, श्रीरामपुर कोठी सहित कई इलाकों में यही हाल है। गुस्साए ग्रामीणों ने अब एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...