भागलपुर, जुलाई 21 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर थाना के समीप शिव मंदिर चौक पर एनएचएआई की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के दौरान समुचित जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश के पानी का बहाव बाधित हो गया है, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में पानी घुसने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे बारिश का पानी जमा होकर घरों में घुस रहा है। कई घरों में तीन से चार इंच तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, शिव मंदिर चौक से होकर कुछ घरों में गुजरने वाला कच्ची मार्ग जलजमाव के कारण लगभग बंद हो गया है। राहगीरों और कोचिंग जाने वाले बच्चों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों...