भागलपुर, दिसम्बर 6 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर में शुक्रवार को हुई लगातार दस घंटे की बिजली कटौती ने पूरे क्षेत्र की दिनचर्या बिगाड़ दी। सुबह अचानक हुए तकनीकी फॉल्ट के बाद बिजली आपूर्ति रोक दी गई, जिसकी मरम्मत में विभाग को करीब पूरे दिन का समय लग गया। बिजली न रहने से सबसे ज्यादा असर बैंकों के कामकाज पर पड़ा। सर्वर डाउन होने के कारण लेन-देन, नकद निकासी, जमा और अन्य कार्य बाधित रहे, जिससे ग्राहकों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बिजली बंद रहने का प्रभाव पेयजल व्यवस्था पर भी साफ नजर आया। अधिकांश वार्डों में मोटरें नहीं चल सकीं, जिससे टंकियों में पानी नहीं पहुंचा और घरों में आपूर्ति बाधित रही। लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ा, वहीं परेशान ग्रामीणों ने कहा कि विभाग बार-बार होने वाली समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।इस संबंध में जेई मंजय कुमा...