भागलपुर, जून 12 -- अकबरनगर संवाददाता थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में अकबरनगर के वाहन चालक दिलीप पासवान (47 वर्ष) की मौत के बाद बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 पर थाना के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे परिजन सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की मौत की बात से असंतुष्ट है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे दिलीप पासवान स्थानीय पुलिस टीम के साथ गश्ती पर था। इस दौरान थाना की गाड़ी भवनाथपुर पुल के पास साइड में खड़ी करके सड़क किनारे पेशाब करने के लिये गया। लौटते वक्त सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। जिसके बाद घायल दिलीप को गश्ती टीम ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार...