भागलपुर, अक्टूबर 14 -- अकबरनगर और आसपास के इलाकों में इन दिनों ब्राउन शुगर तथा अन्य नशीले पदार्थों का धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। इलाके के 15 से 25 वर्ष तक के युवक नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ता जा रहा है। बताया जाता है कि बाहरी युवक भी यहां नशीले पदार्थ खरीदने पहुंचते हैं। इसके चलते क्षेत्र में चोरी, छिनतई, छेड़खानी और मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। नशे का यह नेटवर्क पूरे इलाके में फैल चुका है, जबकि स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बड़े पैमाने पर गुपचुप तरीके से की जा रही है। थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पीछे रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई दुकानों ने भी नशीली दवाओं की खपत के अड्डों का रूप ले लिया है। चिंतित बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है ...