भागलपुर, सितम्बर 2 -- अकबरनगर थाना के समीप रविवार की देर शाम अचानक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के बाद से करीब 24 घंटे से क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। भीषण गर्मी और उमस में लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है। जेई मंजय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मिस्त्री को मौके पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...