भागलपुर, जून 5 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर श्रीरामपुर मैदान के पास बुधवार की शाम ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शाहकुंड से अकबरनगर आ रहे शाहकुंड निवासी मो. सोहेल खान (20 वर्ष) को अकबरनगर से शाहकुंड जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...