भागलपुर, मई 5 -- अकबरनगर संवाददाता थाना के समीप रविवार को कार के धक्के से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस व लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को बाइक पर सवार दो युवक किसी काम से सबौर से सुल्तानगंज की ओर जा रहा था। इतने में शाहकुंड से अकबरनगर की ओर आ रही एक कार थाना के समीप बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिसके कारण बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी होकर बीच सड़क पर गिर गया। जबकि बाइक चालक को हल्की चोटे आई है। आनन फानन में लोगों ने युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...