भागलपुर, मई 18 -- अकबरनगर संवाददाता आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस पर अकबरनगर के मध्य विद्यालय छोटी भवनाथपुर, कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर एवं पंचायत भवन ग्राम पंचायत किशनपुर में पड़ोसियों के व्यवहार तथा उसमें गुणात्मक सुधार थीम पर कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। भागलपुर जिला समन्वयक मृत्युंजय कुमार ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत गरीब-गुरवे लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें उसे अगले पायदान पर खड़ा करने का संकल्प लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...