भागलपुर, सितम्बर 21 -- अकबरनगर यूको बैंक से कोरचक्का गांव तक मुख्य मार्ग एनएच अस्सी सड़क का वर्ष जून 2024 में 16 लोगो के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मामला को लेकर कोर्ट चला गया था जिसके कारण दो सौ मीटर सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था।जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी साथ ही लोगो को कच्ची मार्ग से होकर आवाजाही करनी पड़ती थी।जिसको लेकर कई बार एनएच अस्सी विभाग ने सड़क निर्माण को लेकर सकारात्मक पहल भी किया था लेकिन कुछ पहल नही हो पाया था।करीब एक साल तीन माह के बाद अंततः स्थानीय जनप्रतिनिधियों व एनएच अस्सी विभाग व जिला प्रशासन के अथक प्रयास से बाजार के समीप करीब दो सौ मीटर अधूरे सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से आसपास के आम राहगीर व स्थानीय लोगो को सुविधा होगी।साथ ही जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिलेग...