भागलपुर, जनवरी 4 -- अकबरनगर में शनिवार को अकबरनगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी एवं उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार ने फीता काटकर तथा बैट से बॉल को मारकर किया। उद्घाटन मुकाबला अकबरनगर इंडियंस और सनराइजर्स अकबरनगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में सनराइजर्स की टीम 110 रन ही बना सकी। इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जहां एक गेंदबाज आशीष ने तीन ओवर में मात्र नौ रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकबरनगर इंडियंस की टीम ने छह विकेट खोकर 11.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इंडियंस के कप्तान चिट्टू ने सर्वाधिक 47 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच...