भागलपुर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अकबरनगर थाना प्रभारी रोहीत रीतेश के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अकबरनगर थाना के समीप शिव मंदिर परिसर में आम, बरगद, अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही लोगों को एक वोट-एक पेड़ का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि फलदार वृक्ष न केवल हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि पोषण सुरक्षा भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण की सुरक्षा और लोकतंत्र की मजबूती दोनों आवश्यक हैं और दोनों में नागरिकों की समान भागीदारी जरूरी है। इसकी सुरक्षा करने के लिए सभी नागरिकों को संकल्प लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...