भागलपुर, सितम्बर 11 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर पुलिस द्वारा बुधवार को थाना के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात, ओवरलोडिंग और ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान एक-एक वाहन को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई। चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई। दर्जनों गाड़ियों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया और कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था। हालांकि अभियान के दौरान सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही, जिससे राहगीरों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी र...