भागलपुर, मई 20 -- अखिल भारतीय मैथिली ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता व भागलपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अशोक कुमार झा के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। जिसमें अकबरनगर हाट स्थित डाकघर को प्रोन्नत कर उपडाकघर बनाने की मांग को लेकर करीब 150 लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया। जिसके बाद आवेदन को सोमवार को पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी क्षेत्र मनोज कुमार को सौंप दिया गया। आवेदन में लिखा गया कि अकबरनगर डाकघर अंग्रेज ज़माने का है। इस डाकघर से रन्नूचक, मकन्दपुर एवं तिलकपुर डाकघर निकला है। 2020 में नगर पंचायत का दर्जा मिला हुआ है। इसके बावजूद विभाग की उदासीनता एवं जनप्रतिनिधि की लापरवाही से यह आज तक उपडाकघर नहीं बन सका। 1980 के अंतराल ही यह इडीएसओ बन चुका था। सुल्तानगंज-भागलपुर एवं शाहकुंड के बीच मुख्य बाजार है। रेलवे स्टेशन है, घनी आबा...