भागलपुर, नवम्बर 11 -- सुल्तानगंज विधानसभा के अकबरनगर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कुल 36 बूथ बनाए गए हैं। देर शाम तक पुलिस बल को बूथों पर तैनात कर दिया गया। खेरैहिया पंचायत में नौ, किसनपुर में आठ तथा इंग्लिश चिचरौंन पंचायत में आठ बूथ निर्धारित किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी असामाजिक या उपद्रवी तत्व पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दिन धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...