भागलपुर, जुलाई 21 -- अकबरनगर संवाददाता थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के शिव मंदिरों में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भगवान शिव की पूजा करने के लिए भक्तों का तांता लग गया। इसी के साथ ही शिवालय बोलबम के नारे से गूंज उठे और रुद्राभिषेक का सिलसला जारी रहा। भक्तगण बेलपत्र और जल के साथ विधि-विधान से पूजन -अर्चन किए। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सोमवार को अकबरनगर, खेरैहिया, भवनाथपुर, मकन्दपुर, इंग्लिश चिचरौंन, पैन, श्रीरामपुर सहित विभिन्न इलाकों के लोग गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया। कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गया। इसके पूर्व दूसरी सोमवारी को लेकर महिलाओं ने बाजार में पूजन सामग्री की खूब खरीदारी की। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी भी रचाई। कई जगह बाबा भोलेनाथ के गीत सुनाई देने लगे। साथ ही...