भागलपुर, दिसम्बर 4 -- अकबरनगर संवाददाता : मार्गशीर्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के लोग गंगा तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे थे। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। घाटों पर हवन, भजन-कीर्तन और विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। गंगा आरती के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण दिखाई दिया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरे दिन शांतिपूर्वक स्नान संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...